झारखंड के युवक ने मंत्री सुदिव्य कुमार व डॉ इरफान अंसारी को दी बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Thursday, Aug 28, 2025-04:07 PM (IST)

रांची: झारखंड में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट से राज्य में हड़कंप मच गया है। वीडियो में एक युवक मंत्री सुदिव्य कुमार और मंत्री डॉ इरफान अंसारी को बम से उड़ाने की धमकी दे रहा है। वहीं, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

वीडियो में एक व्यक्ति सामने के युवक से सवाल कर रहा है, जिसमें युवक खुद को गिरिडीह निवासी अंकित कुमार मिश्रा बताते हुए कहता है कि 24 घंटे के अंदर मंत्री सुदिव्य कुमार और मंत्री डॉ इरफान अंसारी को बम से उड़ा देगा। वीडियो में युवक कहता है कि गिरिडीह में कुछ गुंडों ने उसे धर्म परिवर्तन करने की धमकी दी है। साथ ही जमीन से जुड़ा मामला भी है। इसी मामले में 20-25 लड़के आए और उसके साथ मारपीट की। उसके मुंह में पिस्तौल डाल दी। युवका का कहना है कि मारपीट करने वाले लोग इस मामले की माफी मांग लें, नहीं तो वह कांड कर देगा। युवक का यह भी कहना है कि उसकी बड़े गैगस्टर से पहचान है। वीडियो में बिहार के जमुई का जिक्र हैं। यह भी जिक्र हैं कि एनडीए के सम्मेलन में धमकी देने वाला युवक पहुंचा था।

वीडियो में युवक का कहना है कि घरवाले उसका सपोर्ट नहीं कर रहे हैं। ऐसे में उसने लिखकर दे दिया है कि उसके कांड से घर के किसी सदस्य का कोई सरोकार नहीं है। युवक बार-बार यही कह रहा हैं कि वह दोनों मंत्री को उड़ाने के बाद ही चैन की सांस लेगा। दूसरी तरफ इस पोस्ट को गिरिडीह पुलिस ने भी देखा है जिसके बाद से पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। मुफस्सिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो ने बताया कि सोशल मीडिया पर डाला गया एक वीडियो मिला है। मामले में युवक की खोजबीन की जा रही है। साथ ही आगे की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static