"मैंने सिर्फ एक साथी नहीं, बल्कि अपना सच्चा मित्र खो दिया", रामदास सोरेन के निधन के बाद भावुक हुए डॉ. इरफान अंसारी

Sunday, Aug 17, 2025-05:05 PM (IST)

रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी नेमरा से सीधे दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के आवास, बंधागोड़ा (जमशेदपुर) पहुंचे। मौके पर मंत्री ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिवार को इस कठिन घड़ी में दुख सहने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की।

भावुक होते हुए मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा, ‘‘आज मैंने सिर्फ एक साथी नहीं, बल्कि अपना सच्चा मित्र खो दिया। मैं लगातार डॉक्टरों के संपर्क में था और जितना प्रयास संभव था, सब किया, लेकिन मेरे भाई अंतत: यह जंग हार गए और हमें हमेशा के लिए छोड़कर चले गए। कोल्हान की धरती पर उनसे बड़ा नेता मैंने नहीं देखा। उनकी कमी हमेशा महसूस होगी और इस शून्य को कोई भी कभी पूरा नहीं कर पाएगा।''

बता दें कि बीते शनिवार को रामदास सोरेन का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार उनके आवास से लगभग 2-3 किलोमीटर दूर धुआं कॉलोनी स्थित श्मशान घाट पर किया गया। इस दौरान हर कोई भावुक था। बड़े पुत्र सोमेश सोरेन ने मुखाग्नि दी। उनके पैतृक आवास गोड़ाबघा से अंतिम यात्रा निकाली गई तो मानो पूरा इलाका उमड़ पड़ा। लगभग डेढ़ से दो किलोमीटर लंबी यात्रा में हर तबके के लोग शामिल हुए। बुजुर्ग, महिलाएं, नौजवान, बच्चे, समर्थक और शुभचिंतक सभी नम आंखों से अपने प्रिय नेता को अंतिम विदाई देने चल पड़े। सड़क किनारे खड़े लोग हाथ जोड़कर श्रद्धांजलि दे रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static