शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन पंचतत्व में विलीन, अंतिम संस्कार में उमड़ा लोगों का जनसैलाब; चिता की लपटें देख सभी भावुक

Sunday, Aug 17, 2025-10:32 AM (IST)

रांची: झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन बीते शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। सोरेन के पार्थिव शरीर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार उनके आवास से लगभग 2-3 किलोमीटर दूर धुआं कॉलोनी स्थित श्मशान घाट पर किया गया।

सूत्रों के मुताबिक जैसे ही चिता की लपटें उठीं, हर कोई भावुक हो गया। बड़े पुत्र सोमेश सोरेन ने मुखाग्नि दी। उनके पैतृक आवास गोड़ाबघा से अंतिम यात्रा निकाली गई तो मानो पूरा इलाका उमड़ पड़ा। लगभग डेढ़ से दो किलोमीटर लंबी यात्रा में हर तबके के लोग शामिल हुए। बुजुर्ग, महिलाएं, नौजवान, बच्चे, समर्थक और शुभचिंतक सभी नम आंखों से अपने प्रिय नेता को अंतिम विदाई देने चल पड़े। सड़क किनारे खड़े लोग हाथ जोड़कर श्रद्धांजलि दे रहे थे।

पूरा वातावरण रामदास सोरेन अमर रहें और झारखंड तुम्हें याद करेगा जैसे नारों से गूंज उठा। अंतिम संस्कार के अवसर पर बड़ी संख्या में राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां भी मौजूद रहीं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, मंत्री दीपिका पांडे सिंह, झामुमो के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक समीर मोहंती सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static