Jharkhand: तिलैया डैम के किनारे बना पार्क बनेगा झारखंड का नया पर्यटन केंद्र, मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने किया शुभारंभ
Thursday, Aug 28, 2025-10:02 AM (IST)

Jharkhand: झारखंड सरकार के नगर विकास एवं पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने बुधवार को कोडरमा जिले के चंदवारा प्रखंड में स्थित जामुखड़ी में नव निर्मित मल्टीपरपस पार्क का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मंत्री ने पार्क परिसर, झील रेस्टोरेंट और वॉटर एडवेंचर स्पोर्टस से जुड़ी सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। एनएच-20 पर रांची-पटना मुख्य मार्ग के किनारे स्थित यह पार्क एक तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा है, तो दूसरी ओर तिलैया डैम की सुरम्य झील इसकी प्राकृतिक खूबसूरती को और निखारती है। इस पार्क में वॉटर एडवेंचर स्पोर्टस के साथ-साथ बच्चों के लिए किड्स जोन, बैठने और घूमने की उत्तम व्यवस्था की गई है।
माननीय मंत्री ने कहा, ‘‘तिलैया डैम क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यटन की अपार संभावनाओं से भरा है। इस पार्क और वॉटर एडवेंचर सुविधाओं से न सिर्फ स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा, बल्कि यह क्षेत्र झारखंड के पर्यटन मानचित्र पर एक प्रमुख आकर्षण के रूप में उभरेगा।'' इस अवसर पर उपायुक्त ऋतुराज ने माननीय मंत्री को तिलैया डैम क्षेत्र में पर्यटन विकास की संभावनाओं और चल रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।