झारखंड पुलिस ने बंधक बनाए गए 62 युवकों को कराया मुक्त, 3 आरोपी गिरफ्तार
Sunday, Aug 31, 2025-11:45 AM (IST)

सरायकेला: झारखंड पुलिस ने एक निजी कंपनी द्वारा प्रशिक्षण और रोजगार दिलाने के नाम पर बंधक बनाए गए 62 युवकों को मुक्त कराया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इस मामले में बिहार निवासी 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक कंपनी के कर्मियों ने कुछ युवकों को बंधक बनाकर रखा है, जिसके आधार पर पुलिस ने सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के कपाली के तामोलिया में किराए के मकानों में छापेमारी की और उन्हें मुक्त कराया। चांडिल के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अरविंद बिन्हा ने बताया कि युवकों को किराए के तीन मकानों में बंधक बनाकर रखा गया था और उनका उत्पीड़न किया जा रहा था।
एसडीपीओ ने बताया कि निजी कंपनी के सुपरवाइजर और अन्य संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि तीन आरोपियों को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया। बिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग बिहार के भागलपुर और गयाजी जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने कंपनी के 33 दस्तावेज भी जब्त किये हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।