प्रेमी की बेवफाई से आहत युवती चढ़ी हाईटेंशन टावर पर, लोग नीचे उतरने की गुहार लगाते रहे, लेकिन प्रेमिका चीखती रही- जब तक मेरा बॉयफ्रेंड...

Wednesday, Aug 27, 2025-12:34 PM (IST)

Jamshedpur News: अक्सर देखा जाता है कि प्रेमी प्रेमिका के लिए कभी पानी की टंकी या किसी टावर पर चढ़ जाता है, लेकिन कोई प्रेमिका प्रेमी के लिए काफी ऊंचाई पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा करे तो यह शायद ही सुना होगा। ताजा मामला झारखंड के जमशेदपुर से आया है।

"जब तक मेरा प्रेमी सामने आकर मुझे स्वीकार नहीं करेगा, तब तक..."
जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र में एक प्रेमिका अपने प्रेमी से नाराज होकर हाईटेंशन टावर पर चढ़ गई। इस दौरान युवती ने जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा किया। मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। युवती हाईटेंशन टावर पर करीब 2 घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा करती रही। मौजूद लोग युवती से नीचे उतरने को कहते रहे, लेकिन युवती ने एक न सुनी। प्यार में धोखा खाए युवती बार-बार चीखती रही...जब तक मेरा प्रेमी सामने आकर मुझे स्वीकार नहीं करेगा, मैं नीचे नहीं उतरूंगी।

नीचे आते ही बेहोश हुई युवती
घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस माइक से चिल्ला-चिल्लाकर कहती रही कि बिटिया, सब समस्या का समाधान होगा, तुम्हारी हर मांगे सुनी जायेंगी, लेकिन बावजूद इसके युवती नीच आने को राजी नहीं हुई। इस दौरान लोग मोबाइल फोन से वीडियो बनाते भी नजर आए। जब 2 घंटे बाद भी युवती नीचे नहीं उतरी तो 2 स्थानीय युवक अपनी जान पर खेलकर ऊपर हाइटेंशन पोल पर चढ़ गए और युवती को नीचे उतारा। वहीं, युवती नीचे आते ही बेहोश हो गयी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static