Palamu: दर्दनाक हादसा! नाले में डूबने से मां, बेटी और नतिनी की मौत, मचा कोहराम; मशरूम चुनने गई थी जंगल

Tuesday, Aug 05, 2025-03:53 PM (IST)

पलामू: झारखंड के पलामू जिले में एक दिल को दहला देने वाली हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल यहां नाले में डूबने से मां, बेटी और नतिनी तीन की मौत हो गई।

गौराहा डैम से बरामद हुए शव

मिली जानकारी के अुनसार, घटना जिले के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र की है। मृतकों की पहचान मां शांति कुंवर, उनकी बेटी अंजलि कुमारी और नतिनी काजल कुमारी के रूप में हुई है। हादसे के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार सुबह तीनों मशरूम चुनने के लिए जंगल गई थीं लेकिन शाम तक वापस घर नहीं लौटी। जिसके बाद परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी। वहीं आज यानी मंगलवार गौराहा डैम से तीनों के शव बरामद हुए। इस दर्दनाक घटना के बाद परिजन गहरे सदमे में है। परिवारिक सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं इलाके में भी मातम का माहौल है।

इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस हादसे की गंभीरता से जांच में जुट गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static