माचिस की चिंगारी ने छीनी 2 मासूम जिंदगियां, पुआल में खेलते बच्चों को यूं खींच ले गई मौत
Wednesday, Nov 26, 2025-06:39 PM (IST)
Gumla News: झारखंड के गुमला में 2 हादसों ने झकझोर कर दिया है। दरअसल, यहां दो अलग-अलग जगहों पर हुए दर्दनाक हादसों में दो मासूम बच्चों की जान चली गई है। हादसे के बाद मासूम बच्चों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
पहली घटना कामडारा थाना क्षेत्र के सरिता गांव में हुई। बताया जा रहा है यहां डेढ़ वर्षीय नमन पुआल पर लेटा था और आसपास कुछ बच्चे खेल रहे थे। इस दौरान बच्चों ने माचिस जलाई, जिससे पुआल में आग लग गई। आग भड़कते ही सभी बच्चे वहां से भाग निकले, लेकिन नमन वहां फंस गया। ग्रामीणों ने आग बुझाकर आनन-फानन में नमन को सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
दूसरी घटना पालकोट थाना क्षेत्र के बिलिंगबीरा गांव में हुई। यहां एक साल की शोभा कुमारी पुआल के ढेर के पास खेल रही थी। इसी दौरान गांव के अन्य बच्चे खेलते-खेलते पुआल में आग लगा बैठे। देखते ही देखते आग फैल गई और शोभा उसमें फंस गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह बुरी तरह झुलस चुकी थी। उसे गुमला सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

