नाम सोनू बर्णवाल, पेशा फल व्यवसायी...शादी से पहले अचानक गायब हो गया Dulha, मां का रो रोकर बुरा हाल, बोली- कोई मेरे बेटे को...

Wednesday, Nov 26, 2025-05:48 PM (IST)

Koderma News: झारखंड के कोडरमा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शादी से पहले दूल्हा अचानक गायब हो गया। 29 नवंबर को युवक की शादी है। जब तक अगर दूल्हा नहीं मिला तो शादी कैंसिल हो जाएगी।

शादी वाले घर में मातम जैसा माहौल
मामला जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि सोनू बर्णवाल नामक युवक की 29 नवंबर को शादी है, लेकिन वह अचानक से गायब हो गया। वह फल व्यवसायी है। युवक के लापता होने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि 17 नवंबर को सोनू शादी के अन्य सामानों की खरीदारी करके लौटा था। घर में सब कुछ ठीक था, लेकिन अचानक बुधवार शाम से वह रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। तब से अब तक उसका फोन नहीं लग रहा है। परिजनों का कहना है कि शादी के कार्ड बांट दिए गए हैं, घर में सजावट हो चुकी थी, रिश्तेदार भी आने शुरू भी हो गए थे, लेकिन इसी बीच सोनू अचानक गायब हो गया। शादी वाले घर में मातम जैसा माहौल पैदा हो गए हैं। वहीं, परिजन अब जुलूस निकालकर युवक को ढूंढने की कोशिश रहे हैं।

मां का रो-रोकर बुरा हाल
सोनू की मां का भी रो-रोकर बुरा हाल है। वह कह रही है कि 29 तारीख को मेरे बेटे की शादी है। कोई मेरे बेटे को ढूंढ कर ला दो। सोनू के लापता होने के बाद ग्रामीण भी चिंतित हैं। सभी पोस्टर लेकर जुलूस निकाल रहे हैं। जुलूस के दौरान लोग लगातार घोषणा कर रहे हैं कि दूल्हा ढूंढो, सोनू को वापस लाओ। परिजनों ने एसपी से गुहार लगाई है। वहीं, पुलिस भी युवक को ढूंढने का हर संभव प्रयास कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static