"आपके सपनों को पूरा करूंगा...आपको दिया हर वादा निभाऊंगा", पिता को याद कर एक बार फिर भावुक हुए CM हेमंत

Wednesday, Aug 06, 2025-12:57 PM (IST)

Jharkhand News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन सोमवार को हुआ और बीते मंगलवार को वह पंचतत्व में विलीन हो गए। उनके बेटे सीएम हेमंत सोरेन ने उन्हें मुख्यअग्नि दी। वहीं, सीएम हेमंत के लिए यह वक्त काफी मुश्किल माना जा रहा है।

सीएम हेमंत ने सोशल मीडिया एक्स पर फिर से भावुक नोट लिखा है। उन्होंने लिखा, "आज प्रकृति भी बहुत रोयी...प्रकृति का सबसे प्यारा लाल आज प्रकृति की गोद में समा गया...अंतिम जोहार मेरे बाबा...वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें!" सीएम हेमंत ने लिखा, " मेरे बाबा, आपके सपनों को पूरा करेगा आपका यह बेटा, आपको दिया हर वादा निभाउंगा। वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें! झारखण्ड के वीर अमर रहें! वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन जिंदाबाद! जिंदाबाद!! जिंदाबाद!!


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static