छात्रा के भाइयों ने अनाथ आदिवासी छात्र को लात-जूतों से पीटा, तमाशबीन बने रहे शिक्षक...Ranchi के स्कूल में दिखी दबंगई

Thursday, Jul 31, 2025-01:04 PM (IST)

Jharkhand News: झारखंड के रांची के एक स्कूल में गुंडागर्दी देखने को मिली। यहां एक छात्रा के भाइयों ने एक अनाथ आदिवासी छात्र की जमकर पिटाई की जिससे छात्र बुरी तरह से घायल हो गया है।

मामला जिले के चिलदाग प्लस टू हाई स्कूल का है। बताया जा रहा है कि बीते बुधवार को स्कूल परिसर में एक छात्रा के भाइयों सहित 5 लोगों ने दबंगई दिखाते हुए एक अनाथ आदिवासी छात्र की जमकर लात-जूतों से पिटाई की। कई बार छात्र को पटक-पटक कर मारा। बुरी तरह पिटाई के बाद आदिवासी छात्र बेहोश हो गया। हद तो तब हो गई कि जब छात्र की पिटाई हो रही थी तो स्कूल के शिक्षक तमाशा देखते रहे। पीटता हुआ बेचारा छात्र बचाओ -बचाओ चिल्लाता रहा, लेकिन कोई बचाने नहीं आया। पूरी घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।

स्कूल के प्रिंसिपल संगीता रवि ने कहा कि अचानक से छात्रा के भाई व अन्य स्कूल आए और छात्र की जमकर पिटाई शुरू कर दी। जब तक हम लोग कुछ समझ पाते छात्र बेहोश हो चुका था। गुरुवार को इस मामले को लेकर दोनों पक्ष के अभिभावकों को बुलाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static