चप्पल पहनकर स्कूल पहुंचे बच्चों को मिली तालिबानी सजा! क्लास में छात्रों को बंद कर शिक्षक चले गए घर, घंटों तक चिल्लाते रहे, फिर...

Sunday, Jul 27, 2025-11:39 AM (IST)

Bokaro News: झारखंड के बोकारो से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां स्कूल की छुट्टी होने के बाद शिक्षक बच्चों को कक्षा में ही बंद कर घर चले गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।

मामला जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत टीकाहारा पंचायत के ग्राम केरी में संचालित निजी स्कूल स्पेन पब्लिक स्कूल का है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद 9 बच्चों को कक्षा में ही बंद कर शिक्षक घर चले गए। डेढ़ घंटे तक बच्चे कमरे में ही बंद रहे और भूखे प्यासे चिल्लाते रहे, लेकिन उनकी आवाज सुनने के लिए स्कूल में कोई नहीं था। छुट्टी के काफी देर बाद बच्चे जब घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। परिजन ढूंढते-ढूंढते जब स्कूल पहुंचे तो देखा कि सभी बच्चे कमरे में बंद हैं और बाहर से ताला लगा हुआ है। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा काटा और शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग करते हुए स्कूल में ताला लगा दिया। परिजनों का कहना है कि जब तक दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं होती तब तक स्कूल में ताला लगा रहेगा।

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बच्चे चप्पल पहनकर स्कूल गए थे। इस पर प्रिंसिपल मुनी कुमारी भड़क गई और सभी का चप्पल उतरवाकर एक कमरे में बंद कर दिया। साढ़े बारह बजे जब छुट्टी हुई तो बच्चों ने ताला खोलने की मांग की, लेकिन उनकी एक भी नहीं सुनी और सभी शिक्षक और प्रिंसिपल घर चले गये।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static