चतरा के स्कूल में हिजाब पहनने पर हंगामा, शिक्षकों ने मुस्लिम छात्राओं के साथ की मारपीट! स्कूल से बाहर निकालने की दी धमकी
Wednesday, Jul 16, 2025-12:57 PM (IST)

Chatra News: झारखंड के चतरा के एक स्कूल से शिक्षकों की क्रूरता सामने आई है जहां शिक्षकों ने हिजाब पहनकर स्कूल पहुंचीं मुस्लिम छात्राओं के साथ मारपीट की। छात्राओं की तहरीर पर पुलिस ने शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मामला जिले के राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय का है। यहां पढ़ने वाली मुस्लिम छात्राओं का आरोप है कि जब वह स्कूल में हिजाब पहनकर पहुंचीं तो गुस्साए शिक्षकों ने उनके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं मारपीट के बाद शिक्षकों ने उन्हें स्कूल से बाहर निकालने की धमकी दी। घटना के बाद छात्राओं ने पुलिस को बताया कि स्कूल में हिजाब पहनने पर उन्हें कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं लेने दिया जाता और विरोध करने पर डराया जाता है।
वहीं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीतू कुमारी प्रजापति ने छात्राओं के आरोपों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि स्कूल का ड्रेस कोड सभी छात्राओं के लिए अनिवार्य है। कक्षा में हिजाब और बुर्का उतारने की बात कही गयी थी, जिसे कुछ छात्राएं गलत तरीके से पेश कर रही हैं।