CM हेमंत ने बोर्ड टॉपर्स को किया सम्मानित, PGT शिक्षकों को सौंपे नियुक्ति पत्र

Tuesday, Sep 02, 2025-03:58 PM (IST)

CM Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में विभिन्न बोर्ड के वर्ष 2025 के10 और 12वीं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया। साथ ही शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे । रांची के प्रोजेक्ट भवन में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह सह मेधा सम्मान समारोह  का आयोजन किया गया।

CM हेमंत ने टॉपर्स को सम्मानित करते हुए स्कूटी, लैपटॉप , मोबाइल और 3 लाख रुपए का चेक वितरण किया। जैक बोर्ड के अलावा CM हेमंत ने अन्य बोर्ड के टॉपर रहे छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया। साथ ही  नव-नियुक्त PGT शिक्षकों, सहायक आचार्य (गणित एवं विज्ञान), लैब सहायक को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। 

CM हेमंत ने सोरेन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, "राज्य में विभिन्न बोर्ड के 10 और 12वीं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हमारे मेधावी छात्र-छात्राओं को अबुआ सरकार द्वारा हर वर्ष सम्मान दिया जाता है। इस वर्ष भी हमारे होनहार बच्चों की मेहनत को सम्मान देने का अवसर मिला। इसके साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा संचालित आकांक्षा कोचिंग के सफल विद्यार्थी को भी सम्मानित किया गया। आप सभी छात्र-छात्राओं, आपके परिवारजनों और स्कूल प्रबंधन को बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो, यही कामना करता हूँ।"

वहीं CM हेमंत ने एक अन्य ट्वीट करते हुए लिखा, "आज रांची में नव-नियुक्त PGT शिक्षकों, सहायक आचार्य (गणित एवं विज्ञान), लैब सहायक को नियुक्ति पत्र प्रदान करने का भी अवसर मिला। राज्य की शिक्षा व्यवस्था मजबूत हो, इसके लिए हम हर क्षेत्र में काम कर रहे हैं। आज के इस शुभ अवसर पर आप सभी को और आपके परिवारजनों को अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।"
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static