झारखंड के रामगढ़ में हाथियों ने व्यक्ति को कुचला...मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा

Saturday, Aug 30, 2025-11:03 AM (IST)

रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ जिले में प्रसिद्ध रजरप्पा मंदिर को जोड़ने वाले राजमार्ग पर बीते शुक्रवार को हाथियों के एक झुंड ने एक व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार, इस घटना से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं में भय व्याप्त हो गया है। व्यक्ति की पहचान गोला पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरपा गांव निवासी मुस्ताक अंसारी (52) के रूप में हुई है। रामगढ़ के संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) नीतीश कुमार ने बताया कि मानव-हाथी संघर्ष की घटना चितरपुर-रजरप्पा मंदिर राजमार्ग पर जनियामारा के पास हुई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कई घंटों तक राजमार्ग अवरुद्ध किया, उन्होंने पीड़ित परिवार को अनुग्रह राशि देने और दृश्यता और सुरक्षा बढ़ाने की दृष्टि से राजमार्ग के किनारे ‘स्ट्रीट-लाइट' लगाने की मांग की।

एक वन अधिकारी ने कहा, "घने वन क्षेत्र में लाइट लगाने से हाथियों की मुक्त आवाजाही प्रभावित हो सकती है, लेकिन मानव जीवन की रक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम एक संतुलित दृष्टिकोण अपनाकर काम करेंगे जिससे मानव और वन्यजीव दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।" उन्होंने बताया कि घटना के समय लगभग 15 हाथियों का झुंड क्षेत्र में घूमता देखा गया था। वन अधिकारियों ने बताया कि नियमानुसार पीड़ित परिजनों को 25,000 रुपये का अग्रिम अनुग्रह राशि दे दी गई है जबकि शेष 3.75 लाख रुपये दस्तावेजीकरण के बाद दिए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static