दुमका की रिमझिम सहित 8 छात्र-छात्राओं ने NET की परीक्षा में सफलता का लहराया परचम, शहर का नाम किया रोशन

Thursday, Jul 24, 2025-11:04 AM (IST)

दुमका: झारखंड में दुमका जिले की रिमझिम केशरी सहित 8 छात्र- छात्राओं ने यूजीसी नेट 2025 की परीक्षा में सफलता का परचम लहरा कर जिले का नाम रोशन किया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी द्वारा 27 जून को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट ) में दुमका की रिमझिम केशरी ने अंग्रेजी साहित्य में 96.96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सहायक प्राध्यापक (असिस्टेंट प्रोफेसर) पद के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही हैं।

मध्यम वर्गीय परिवार के वरिष्ठ पत्रकार मनोज केशरी और निरीति केशरी के घर पैदा हुई रिमझिम केशरी धर्मस्थान मंदिर के निकट रहने वाली है। रिमझिम ने प्रारम्भिक शिक्षा दुमका के एक विद्यालय से और संताल परगना महिला महाविद्यालय से स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त की। जबकि रांची विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की है। रिमझिम ने शिक्षण को करियर बनाने का संकल्प लेकर पूरी लगन से नेट की तैयारी में जुट गई। उसने अपनी सफलता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए इसके लिए अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन और परिवार का सहयोग के प्रति आभार जताया है। इसके साथ ही दुमका के सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों के 9 छात्रों ने भी यूजीसी-नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।

जानकारी के मुताबिक दुमका के अर्थशास्त्र विभाग के शिवम झा को जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) प्राप्त हुई जिन्हें उच्च शिक्षा और शोध कार्य में आर्थिक सहायता प्रदान किया जायेगा जबकि वाणिज्य विभाग से अन्नू टुडू, नेहा प्रवीन और उज्ज्वल मुर्मू, इतिहास विभाग से श्रवण ठाकुर, हिंदी विभाग से राकेश दास और अंग्रेजी विभाग से संतोष कुमार गण व राकेश कुमार ने नेट परीक्षा पास की है। वहीं, हिंदी विभाग के मोबिन अंसारी और उर्दू के विभागाध्यक्ष डॉ. शम्स तबरेज खान की पुत्री सनोवर तबरेज ने पीएचडी पात्रता श्रेणी में सफलता हासिल की है। सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्षों और शिक्षकों ने सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं देने के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static