Jharkhand News... धनबाद में बंद पड़ी कोयला खदान में अभियान के चौथे दिन भी कोई व्यक्ति फंसा हुआ नहीं मिला

Monday, Jul 28, 2025-12:52 PM (IST)

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले में बंद पड़ी कोयला खदान में बीते रविवार को तलाश अभियान के चौथे दिन भी कोई व्यक्ति फंसा हुआ नहीं मिला। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कई नेताओं ने पहले दावा किया था कि बाघमारा के ब्लॉक 2 में बंद पड़ी खदान में अवैध खनन के दौरान हुए हादसे में लोग जिंदा दफन हो गए थे। बाघमारा पुलिस थाने के प्रभारी अजीत कुमार ने बताया, ‘‘तलाश अभियान तेजी से संचालित किया जा रहा है, लेकिन शाम 5.30 बजे तक कोई भी व्यक्ति फंसा हुआ नहीं मिला है। अभियान जारी रहेगा।'' तलाश अभियान गुरुवार को शुरू हुआ और इसे 35 सदस्यीय एनडीआरएफ दल और भारत कोकिंग कोल लिमिटेड की 15 सदस्यीय खान बचाव टीम संचालित कर रहा है।

गिरिडीह के सांसद सीपी चौधरी ने गुरुवार को बाघमारा पुलिस थाने के बाहर धरना दिया और आरोप लगाया कि खदान ढहने से कई लोग जिंदा दफन हो गए। उन्होंने वहां कथित तौर पर फंसे पांच लोगों की सूची भी सौंपी और उन्हें तुरंत बचाने की मांग की। इसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static