RSS प्रमुख भागवत दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे Ranchi, आदिवासी समूहों के साथ करेंगे बातचीत
Friday, Jan 23, 2026-06:01 PM (IST)
Ranchi News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत दो दिवसीय झारखंड दौरे के तहत शुक्रवार को रांची पहुंचे। वह अपने राज्य प्रवास के दौरान संगठनात्मक बैठकों में हिस्सा लेंगे और आदिवासी समूहों के साथ बातचीत करेंगे।
आरएसएस पदाधिकारी ने यह जानकारी दी। पदाधिकारी ने बताया, ‘‘झारखंड की राजधानी की अपनी यात्रा के दौरान, भागवत शनिवार को विभिन्न आदिवासी समूहों और उनके प्रतिनिधियों के साथ ‘जनजातीय संवाद' शीर्षक से एक बंद कमरे में बैठक करेंगे। इस बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेताओं सहित लगभग 500 लोग उपस्थित रहेंगे।'' भागवत शुक्रवार शाम को आरएसएस कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात करेंगे। आरएसएस प्रमुख का शनिवार शाम को पटना जाने का कार्यक्रम है।

