Ranchi में देर रात डकैती: घर में घुसे डकैतों ने परिवार को बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा, घटना में एक बच्चे की हालत गंभीर
Thursday, Jan 22, 2026-03:38 PM (IST)
Jharkhand News: झारखंड के रांची से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां घर में घुसकर चोरों ने घर के सदस्यों को बंधक बनाकर नकदी और जेवरात लूट लिए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
तीन लोग गंभीर रूप से घायल
मामला जिले के नगड़ी थाना क्षेत्र का है। यहां देर रात एक घर में डकैती की घटना हुई। अपराधियों ने घर में घुसकर नकदी और जेवरात लूट लिए। लाखों रुपए की संपत्ति डकैतों के हाथ लगी। बताया जाता है कि डकैतों ने घर के सदस्यों को बंधक बनाकर पिटाई की। इस हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डकैतों ने ग्रामीणों पर किया हमला
घटना में एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है, एक महिला का हाथ टूट गया और एक व्यक्ति के सिर में चोट आई है। जब आसपास के ग्रामीण मदद के लिए पहुंचे, तो डकैतों ने उन पर भी पत्थर फेंककर हमला कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की पहचान कर पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

