Ranchi News: बेजुबानों से क्रूरता! ईंटों-लाठियों से पीट-पीटकर कुत्ते को उतारा मौत के घाट, वायरल वीडियो देख पुलिस ने लिया कड़ा एक्शन

Wednesday, Jan 21, 2026-09:54 AM (IST)

रांची: झारखंड में रांची में एक कुत्ते को ईंटों और लाठियों से पीट-पीट कर मार डालने के आरोप में मंगलवार को 20 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया गया और दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। 

पुलिस के अनुसार, घटना रविवार को शालीमार बाजार में धुर्वा पुलिस थाना क्षेत्र में हुई थी। करीब 20 सेकेंड के वीडियो में कुछ लोग कुत्ते को बांधकर ईंटों और लाठियों से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस अधीक्षक (नगर) पारस राणा ने कहा, “एक महिला की ओर से मिली औपचारिक शिकायत के बाद हमने गिरफ्तारी की। हमने वह मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है, जिसका उपयोग वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए किया गया था।” उन्होंने कहा, “इस मामले में दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया है।” मृत कुत्ते को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। 

पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और जानवरों के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम (पीसीए), 1960 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static