Ranchi News: रांची में गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक, DC ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

Sunday, Jan 11, 2026-12:53 PM (IST)

Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह-2026 की तैयारियों को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान भजंत्री ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी और सफल संचालन को लेकर विचार-विमर्श करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पर विचार विमर्श करते हुए भजंत्री द्वारा कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल-1 को आगंतुकों के लिए मैदान के दोनों ओर वाटरप्रूफ पंडाल/गैलरी/कुर्सी की व्यवस्था, मैदान समतलीकरण एवं बैरिकेडिंग, स्टेज एवं साउंड बॉक्स के लिए टावर निर्माण की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

DC ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
भजन्त्री द्वारा जिला नजारत उपसमाहर्त्ता को मंच के दोनों तरफ वाटरप्रूफ पंडाल, मंच पर वीवीआईपी के बैठने की व्यवस्था, मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम, परेड में शामिल कैडेटों के लिए अल्पाहार एवं पुष्प सज्जा की व्यवस्था, कार्यपालक अभियंता विद्युत कार्य प्रमंडल, रांची को विद्युत व्यवस्था एवं साउण्ड प्रूफ जेनरेटर की व्यवस्था को लेकर अंतिम रुप से तैयारी सुनिश्चित करने, पेयजल आपूर्ति, वीआईपी टॉयलेट की व्यवस्था, परेड पूर्वाभ्यास में भाग लेने वाले कैडेटों के लिए मोरहाबादी मैदान में अस्थायी शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश कार्यपालक अभियंता, पेय जल एवं स्वच्छता विभाग वितरण प्रमण्डल गोंदा को निर्देश दिया गया। मोरहाबादी की ओर जाने वाली सड़कों की मरम्मती एवं साफ-सफाई, चिकित्सा मेडिकल कैंप और अग्निशमन की व्यवस्था को लेकर ससमय पूरी तैयारी करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। गणतंत्र दिवस समारोह में आयोजित होने वाले झांकी और परेड से संबंधित जानकारी भी संबंधित पदाधिकारी से ली गयी। पाकिर्ंग व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक (यातायात) रांची, को निर्देश देते हुए कहा कि वे मोरहाबादी मैदान में वाहनों की पाकिर्ंग की व्यवस्था, झांकी के लिए ट्रेलर/ बड़े वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। सिविल सर्जन (सदर) रांची, को निर्देश देते हुए कहा कि वे चिकत्सा व्यवस्था/मेडिकल कैंप एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित कराने कहा। नगर निगम रांची को निर्देश देते हुए कहा कि वे समारोह स्थल की सफाई एवं आस-पास की सफाई एवं समाहरोह स्थल की तरफ आने वाली सभी प्रमुख सड़कों की सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे।

मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी से संबंधित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने ससमय तैयारी पूरी करने के निर्देश सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को दिया गया। विद्युत व्यवस्था एवं साउण्ड प्रूफ जेनरेटर की व्यवस्था को लेकर अंतिम रुप से तैयारी सुनिश्चित करने, कार्यक्रम स्थल में पेयजल आपूर्ति, वीआईपी टॉयलेट की व्यवस्था, परेड पूर्वाभ्यास में भाग लेने वाले कैडेटों के लिए मोरहाबादी मैदान में अस्थायी शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश कार्यपालक अभियंता, पेय जल एवं स्वच्छता विभाग वितरण प्रमण्डल गोंदा को निर्देश दिया गया। मोरहाबादी की ओर जाने वाली सड़कों की मरम्मती एवं साफ-सफाई, चिकित्सा मेडिकल कैंप और अग्निशमन की व्यवस्था को लेकर ससमय पूरी तैयारी करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। उपायुक्त द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में आयोजित होने वाले झांकी और परेड से संबंधित जानकारी भी संबंधित पदाधिकारी से ली गयी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static