Ranchi News: रांची ACB की बड़ी कार्रवाई, बेड़ो थाना का सब इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
Saturday, Jan 10, 2026-02:48 PM (IST)
Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रिश्वतखोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए बेड़ो थाना में पदस्थापित एक सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
एसीबी रांची की टीम ने शुक्रवार को बेड़ो थाना परिसर से सब इंस्पेक्टर श्याम नंदन पासवान को 10 हजार रुपये घूस लेते हुए पकड़ा। एसीबी के अनुसार, एक ट्रक मालिक ने ब्यूरो में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि एमवीआई (मोटर वाहन निरीक्षक) रिपोर्ट आगे भेजने के एवज में आरोपी सब इंस्पेक्टर ने उससे 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। ट्रक मालिक रिश्वत देकर काम नहीं कराना चाहता था, लेकिन आरोप है कि श्याम नंदन पासवान लगातार फोन कर उसे थाना बुलाते रहे और पैसे देने का दबाव बनाते रहे। इससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया।
शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने पूरे मामले का गुप्त सत्यापन कराया। जांच में रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि होने के बाद एसीबी ने जाल बिछाया। योजना के तहत शुक्रवार को ट्रक मालिक से तय रकम की पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपये लेते ही एसीबी की टीम ने बेड़ो थाना परिसर में ही सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद एसीबी आरोपी सब इंस्पेक्टर से पूछताछ कर रही है। साथ ही उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

