झारखंड के गढ़वा में PFLI के 2 नक्सली गिरफ्तार

Monday, Jul 03, 2023-05:04 PM (IST)

 Garhwa: झारखंड के गढ़वा जिले (Garhwa) के रंका थाना क्षेत्र के सीजो गांव के भावरहा जंगल से पुलिस ने शनिवार की रात पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया (पीएलएफआई) से जुड़े 2 संदिग्ध नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

रंका के अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) संतोष कुमार ने बताया कि पीएलएफआई के गिरफ्तार नक्सलियों में पलामू जिले के चौनपुर थाने के करसों गांव का परदेसी यादव तथा गढ़वा जिले के डंडा थाने के भिखही गांव का सीताराम चौधरी शामिल है। उन्होंने बताया कि दोनों नक्सली पीएलएफआई के नाम पर ठेकेदारों तथा ग्रामीणों से उगाही करते थे और उन्हें डराते -धमकाते थे।

वहीं, गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने बारह बोर की 2 राइफल, 1 देशी कट्टा तथा नक्सली साहित्य बरामद किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static