नक्सलवाद के खिलाफ झारखंड पुलिस की बड़ी सफलता, JJMP के 3 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

Friday, Apr 25, 2025-08:47 AM (IST)

लातेहार: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) से अलग होकर बने समूह झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के तीन सदस्यों ने बृहस्पतिवार को लातेहार जिले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

पुलिस ने बताया कि इनके नाम तुलसी गंझू उर्फ विशाल, पालेंद्र भोक्ता उर्फ अजीत और प्रमोद गंझू हैं, जिनमें से प्रत्येक पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था। तीनों बालूमाथ थाना क्षेत्र के लक्षीपुर गांव के निवासी हैं। लातेहार पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुमार गौरव और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 11वीं बटालियन के कमांडेंट यादराम बुनकर ने उन्हें गुलदस्ते, शॉल और माला पहनाकर सम्मानित किया। 

लातेहार पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुमार गौरव ने कहा कि मौजूदा पुलिस अभियानों से राज्य में माओवादी संगठन कमजोर हुए हैं। तीनों सदस्य पहले तृतीया सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) से जुड़े थे, जो एक अन्य माओवादी समूह है। बाद में ये पप्पू लोहरा और लवलेश गंझू के नेतृत्व वाले जेजेएमपी दस्ते में शामिल हो गए थे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static