झारखंड के कोडरमा में ACB की बड़ी कार्रवाई, राजस्व कर्मी रिश्वत लेते गिरफ्तार
Saturday, May 03, 2025-11:05 AM (IST)

Koderma News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, झारखंड ने कोडरमा जिले के कोडरमा अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी सुरेंद्र प्रसाद को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते बीते शुक्रवार गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि जिले के बेकोबार गांव के बहादुर राणा ने ब्यूरो में शिकायत की थी कि जमीन की ऑनलाइन एंट्री कराने और रसीद जारी करने के लिए उनसे रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत के बाद मामले की जांच में आरोप सही पाए गए। इसके बाद कर्मी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया।
ब्यूरो ने बताया कि राजस्व कर्मी आज जब परिवादी से रिश्वत ले रहे थे तभी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद एसीबी की टीम उन्हें हजारीबाग ले गयी।