झारखंड में 5 अपराधी गिरफ्तार, माओवादी बनकर ठेकेदारों और NTPC से की थी पैसों की मांग

Wednesday, Apr 30, 2025-06:57 PM (IST)

लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) से अलग हुए समूह ‘तृतीया सम्मेलन प्रस्तुति समिति' (टीएसपीसी) के नाम पर ठेकेदारों और एनटीपीसी अधिकारियों से कथित तौर पर पैसे वसूलने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन लोगों ने कथित तौर पर, प्रतिबंधित टीएसपीसी के नाम पर ठेकेदारों और एनटीपीसी अधिकारियों से पैसों की मांग की थी। लातेहार के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) विनोद रवानी ने बताया, "हमें सूचना मिली थी कि कुछ लोग 28 अप्रैल को आरा गांव के जंगल के पास किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।"

अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर 2 अपराधी मौके से भागने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से एक बंदूक, गोला-बारूद, कुछ पर्चे और सात मोबाइल फोन बरामद किए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static