एक टक्कर, 2 लाशें... गढ़वा के भीषण हादसे ने सबको झकझोरा
Thursday, May 01, 2025-05:32 PM (IST)

Garhwa Road Accident: झारखंड के गढ़वा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 2 युवकों की मौत हो गई जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत
मामला जिले के रमकंडा-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर मुड़खुड़ गांव के पास का है। बताया जा रहा है कि 4 युवक एक ही बाइक पर सवार होकर सरहुआ गांव जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही बाइक से उनकी टक्कर हो गयी, जिसमें 2 युवकों की मौत हो गई जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज गढ़वा सदर अस्पताल में चल रहा है। चारों की हालत गंभीर बताई जा रही है।