हजारीबाग में बड़ा हादसा! अवैध कोयला खदान में घुसा खावा नदी का पानी, 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत; खोजबीन जारी

Friday, May 23, 2025-03:29 PM (IST)

Hazaribagh News: झारखंड के हजारीबाग में एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल यहां अवैध कोयला खदान में खावा नदी का पानी घुसने से 3 लोगों की मौत हुई। 

मिली जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार शाम केरेडारी प्रखंड के कंडाबेर गांव की है। लापता तीनों मजदूरों की पहचान 45 वर्षीय प्रमोद साव, 25 वर्षीय उमेश कुमार और नौशाद आलम के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तीनों मजदूर बुधवार को किसी काम से खदान के अंदर गए थे। तभी जोरदार बारिश हुई। जिससे खावा नदी का जलस्तर बढ़ गया और पानी खदान के अंदर चला गया। तीनों अंदर ही फंस गए और उनकी जान चली गई। हालांकि अभी तक मजदूरों को बाहर नहीं निकाला गया। वहीं मजदूरों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं प्रशासन द्वारा एनटीपीसी से तीन पानी पंप मशीन की मांग की गई है ताकि मशीन से खदान का पानी सुखा कर मजदूरों को निकाला जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static