Jamshedpur News: डिमना लेक में डूबे दो किशोर, एक का शव बरामद; नहाने के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा

Tuesday, May 20, 2025-01:04 PM (IST)

Jamshedpur News: झारखंड के जमशेदपुर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां सोमवार शाम डिमना लेक में 2 छात्र डूब गए। वहीं आज एक छात्र का शव बरामद कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, बोड़ाम थाना क्षेत्र के कुटिमाकली गांव स्थित डिमना के टापू के पास की है। लेक से एक बच्चे का शव आज बरामद कर लिया गया है। बरामद छात्र के शव की पहचान 15 वर्षीय प्रतीक रजक के रूप में हुई है। वहीं जिस छात्र की खोज जारी है उसकी पहचान 18 वर्षीय नितिन गोराईं के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे उलीडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार शाम करीब 4 बजे पांच दोस्त डिमना लेक में नहाने पहुंचे थे। इस दौरान दो बच्चे गहरे पानी में डूब गए। 

इधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस और लापता बच्चों के परिवार वाले मौके पर पहुंचे। साथ वहां बहुत सारे लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं अभी एक किशोर का शव बरामद हुआ, दूसरे की छानबीन जारी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static