जमशेदपुर में सड़क हादसा: तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आए 2 बाइक सवार युवक, दोनों की मौत
Monday, May 12, 2025-12:57 PM (IST)

Jamshedpur Road Accident: झारखंड के जमशेदपुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 2 युवकों की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के मानगो स्थित गोलचक्कर के पास का है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर मार दी जिसके बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में सूबेदार प्रसाद और रोहित सोरेन शामिल है। दोनों दोस्त अपने दोस्तों से मिलने के लिए जा रहे थे।