Dhanbad में दिखा तेज रफ्तार का कहर: राष्ट्रीय राजमार्ग पर डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, 2 युवकों की दर्दनाक मौत

Sunday, Jul 06, 2025-11:00 AM (IST)

Dhanbad road accident: झारखंड के धनबाद जिले में बीते शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे 2 युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना राजगंज थाना क्षेत्र के डोमनपुर के पास सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई। राजगंज पुलिस थाना प्रभारी अलीशा अग्रवाल ने बताया कि धनबाद की ओर जा रही कार डिवाइडर से टकरा गई और कई बार पलटने के बाद एनएच-2 की सर्विस लेन पर जा गिरी। उन्होंने कहा, "ऐसा प्रतीत होता है कि कार बहुत तेज गति से चल रही थी और चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया।"

अग्रवाल ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद दोनों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान हीरा शोरूम मालिक के बेटे शाहिल कृष्णनी (20) और उसके दोस्त अनमोल रतन (21) के रूप में हुई है। दोनों धनसार थाना क्षेत्र के जोड़ा फाटक रोड के निवासी थे। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static