जमशेदपुर में पैट्रोल पंप पर लुटेरों ने बोला धावा, पिस्तौल की नोक पर नकदी उड़ा हुए फरार
Tuesday, May 06, 2025-01:31 PM (IST)

Jamshedpur Crime News: झारखंड के जमशेदपुर में बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बेखौफ अपराधी पेट्रोल पंप कर्मी को हथियार दिखा उनके पास से मौजूद रुपए छीनकर फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना हाता-टाटा मुख्य मार्ग पर पोटका थाना क्षेत्र के सुमोना फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप की है। बताया जा रहा है कि हथियारों से लैस होकर तीन बदमाश पेट्रोल पंप पर पहुंचे। पिस्तौल की नोक पर कर्मियों से 25 हजार रुपये लूट फरार हो गए। बताया जा रहा है कि लूट की सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।
पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने यहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।