जमशेदपुर में चलती कार बनी आग का गोला...चालक की जलकर मौत, व्यक्ति को बचाने के बजाय Video बनाते रहे लोग

Sunday, May 04, 2025-03:02 PM (IST)

Jamshedpur News: झारखंड के जमशेदपुर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब चलती कार अचानक आग का गोला बन गई। कार चला रहे व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के कदमा थाना क्षेत्र स्थित भाटिया बस्ती मरीन ड्राइव रोड का है। बताया जा रहा है कि एक चलती कार में अचानक आग लग गयी। कार चला रहे व्यक्ति की जलकर मौत हो गयी। चालक इतनी बुरी तरह झुलस गया है कि उसकी पहचान करना भी मुश्किल हो गया है। कहा जा रहा है कि घटना के वक्त वहां मौजूद कई लोग वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने चालक को बचाने की कोशिश नहीं की। आग इतनी तेजी से फैली कि चालक बाहर नहीं निकल पाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static