हजारीबाग में सड़क पर काल बनकर दौड़ी स्कॉर्पियो, पैदल चल रहे 2 लोगों को रौंदा, हुई दर्दनाक मौत
Saturday, May 03, 2025-09:48 AM (IST)

Hazaribagh Road Accident: झारखंड के हजारीबाग में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। वहीं इस हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना चरही-घाटो मार्ग पर तापीन के बयालीस नंबर चौक के पास की है। मृतक युवकों की पहचान राजू और करण के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों युवक सड़क किनारे पैदल जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दोनों को बुरी तरह से रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं चालक गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गया।
इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच करते हुए कार्रवाई में भी जुट गई है। पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया कि आरोपी को जल्द पकड़ उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।