पेट्रोल पंप में हुए चोरी मामले का पुलिस ने किया खुलासा, 3 अपराधी गिरफ्तार

Saturday, May 03, 2025-05:21 PM (IST)

गिरिडीह: बीते 26 अप्रैल को धनवार थाना क्षेत्र के खोरीमहुआ स्थित श्री कृष्णा ऑटोमोबाइल पेट्रोल पंप में हुए चोरी मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। पुलिस ने चोरी की इस घटना को अंजाम देने वाले 3 अपराधी गुड्डू यादव, विनोद यादव और सुधीर यादव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है।  

तीनों अपराधी देवरी थाना क्षेत्र के नईटांड के रहने वाले है। उक्त आशय की जानकारी के लिए गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल कुमार ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि बीते 26 अप्रैल की रात करीब 1.30- 2 बजे धनवार थाना क्षेत्र में स्थित श्री कृष्णा ऑटोमोबाइल पेट्रोल पंप खोरीमहुआ के कार्यालय कक्ष में खिड़की से घुसकर चोरों ने करीब तीन लाख रूपया नकद एवं 4-5 चेकबुक की चोरी कर ली थी। उक्त पंप के मैनेजर सत्यम कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर धनवार थाना काण्ड सं-98/25 दर्ज करते हुए कांड के त्वरित निष्पादन एसपी डॉ. बिमल कुमार के द्वारा खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा तकनीकी एवं मानवीय सहयोग से छापामारी कर इन तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

साथ ही तीनों की निशानदेही पर काण्ड में चोरी किया गया 8100 रूपया काला रंग के बैग से बरामद हुआ एवं काण्ड में प्रयुक्त मोटर साइकिल तथा मोबाईल को भी जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। एसपी ने बताया कि इस छापामारी दल में एसडीपीओ खोरीमहुआ राजेंद्र प्रसाद के अलावे इंस्पेक्टर रोहित कुमार महतो, धनवार थाना प्रभारी सत्येन्द्र कुमार पाल, जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, पुअनि रविन्द्र कुमार,  सअनि अनिल उरांव, टेक्निकल सेल के जोधन महतो शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static