जमशेदपुर में एक महिला के सोने के कंगन चोरी, बदमाशों ने चोरी के लिए अपनाया ये रास्ता
Wednesday, Apr 30, 2025-10:28 AM (IST)

Jamshedpur News: देश में कुछ बेरोजगार युवा पैसे के लिए चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। ताजा मामला झारखंड के जमशेदपुर (Jamshedpur) से आया है जहां बदमाशों ने एक घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
मामला जिले के बागबेड़ा थाना क्षेत्र स्थित प्रेमकुंज सोसायटी का है। बताया जा रहा है कि यहां महिला घर पर अकेली थी। इस दौरान 2 युवक डिटर्जेंट पाउडर बेचने के बहाने महिला के घर में जबरन घुस गए। युवकों ने महिला के चेहरे पर किसी रसायन का स्प्रे किया, जिससे महिला बेहोश हो गई। युवकों ने महिला के हाथों से सोने के कंगन उतारे और मौके से फरार हो गए।
कुछ समय बाद जब महिला को होश आया, तो उसने देखा कि दोनों हाथों से कंगन गायब हैं जिसके बाद महिला ने पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।