Jharkhand News: रेलवे के चीफ इंजीनियर के ठिकानों पर CBI की रेड, 70 लाख नकदी व सोना बरामद
Tuesday, Apr 29, 2025-04:15 PM (IST)

Jharkhand CBI Raid: झारखंड के रांची में रेलवे के चीफ इंजीनियर विशाल आनंद के घर पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की है। इसके साथ ही उनके बिलासपुर स्थित ठिकानों की भी तलाशी ली गई। वहीं उनके भाई कुणाल आनंद के घर भी रेड डाली गई। इस दौरान सीबीआई ने 70 लाख रुपये नकद और एक किलोग्राम सोना जब्त किया है।
रिश्वत का लगा है आरोप
जानकारी के मुताबिक, सीबीआई को सूचना मिली थी कि चीफ इंजीनियर विशाल आनंद और झारझरिया कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रतिनिधियों के बीच रेलवे ओवरब्रिज और अंडरपास निर्माण कार्य को लेकर रिश्वत की रकम की लेनदेन होना है। विशाल आनंद ने कंपनी के लोगों को अपने भाई कुणाल आनंद को रांची में रिश्वत की रकम 32 लाख रूपए देने के लिए कहा था। बता दें कि 25 अप्रैल को जैसे ही कंपनी के एक कर्मचारी ने कुणाल आनंद को रिश्वत के पैसे पकड़ाए, सीबीआई ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज
बता दें कि सीबीआई ने इस मामले में विशाल आनंद सहित कुल आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं रेलवे के चीफ इंजीनियर समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल सीबीआई पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।