झारखंड में इस साल 18 लाख किसानों को मिलेगा KCC लोन, हेमंत सरकार ने बैंकों को इतनी राशि देने का दिया निर्देश
Saturday, Apr 19, 2025-02:54 PM (IST)

KCC Loan: झारखंड के लाखों किसानों (Farmers) को हेमंत सरकार केसीसी लोन (KCC Loan) देगी। इस बार कुल 18 लाख किसानों को केसीसी लोन दिया जाएगा। पिछले साल राज्य में कुल 14.5 लाख किसानों को केसीसी लोन दिया गया था।
राज्य सरकार की ओर से किसानों को केसीसी लोन को सुगमता से देने के लिए बैंकों को निर्देश दिया गया है। सरकार ने बैंकों को बिना किसी महत्वपूर्ण दस्तावेज के ही 1.60 लाख तक केसीसी लोन देने का निर्देश दिया है ताकि किसानों को बैंकों के चक्कर न लगाने पड़े। इस बार कृषि विभाग ने औसत लोन देने की क्षमता को बढ़ाकर 1 लाख तक करने का निर्देश भी बैंकों को दिया है।
हर साल की तरह इस साल भी ब्याज की राशि करीब 8 करोड़ दिया जाना है। यह राशि सरकार द्वारा दी जाती है। यह राशि उन केसीसी लोन धारकों के लिए दिया जाती है, जिन्होंने केसीसी लोन की हर किस्त समय से चुकाई है। लोन के लिए किसान को अपनी पहचान, आधार सहित अन्य दस्तावेज देने होंगे।
जानकरी के मुताबिक KCC लोन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आवेदन पत्र, 2 पासपोर्ट आकार के फोटो, पहचान प्रमाण (जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस), पता प्रमाण (जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस), भूमि स्वामित्व का प्रमाण (जो भूमि का मालिक है), फसल पैटर्न (उगाई जाने वाली फसलें) और ऋण सीमा के अनुसार प्रतिभूति दस्तावेज (यदि ऋण सीमा 2.00 लाख/3.00 लाख से अधिक है) देने पड़ते हैं।