MGNREGA: झारखंड में मनरेगा श्रमिकों की बढ़ी मजदूरी, अब इतने रूपए मिलेगी दिहाड़ी

Tuesday, Apr 08, 2025-11:22 AM (IST)

MGNREGA:  झारखंड में केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) के तहत काम करने वाले मजदूरों की दिहाड़ी में वृद्धि की है। दिहाड़ी में 10 रुपए की वृद्धि की गई है। बढ़ी हुई मजदूरी (wages) चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए है और इस संबंध में केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर जानकारी दी गई है।

अब इतने रूपए मिलेगी दिहाड़ी

बता दें कि वर्तमान में भारत सरकार के द्वारा मनरेगा मजदूरों को 245 रुपये प्रतिदिन की दर से मजदूरी का भुगतान किया जाता है और झारखंड की सरकार इसके अतिरिक्त 27 रुपये प्रदान करती है। ऐसे में मनरेगा श्रमिकों को दिन के कुल 272 रुपये का भुगतान किया जाता है। वहीं अब मजदूरी में 10 रूपए की बढ़ोतरी होने पर मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी 282 रुपए तक पहुँच जाएगी। 

जानें क्या है MGNREGA

गौरतलब है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) एक रोजगार गारंटी योजना है। 23 अगस्त, 2005 को इस योजना को पारित किया गया था। इस योजना के तहत किसी ग्रामीण  क्षेत्रों में रहने वाले  वयस्क लोगों को  हर वित्तीय वर्ष में 100 दिनों के रोज़गार की गारंटी देना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static