ईद, सरहुल और राम नवमी के मद्देनजर झारखंड में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, CCTV और ड्रोन कैमरों से की जाएगी निगरानी

Monday, Mar 31, 2025-10:32 AM (IST)

Jharkhand News: झारखंड में ईद, सरहुल और राम नवमी के पर्व के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। 

संवेदनशील जगहों की ड्रोन से निगरानी

अधिकारी ने बताया कि महत्वपूर्ण स्थानों पर भीड़ पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और वीडियो कैमरे से लैस सुरक्षाकर्मी तैनात किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ड्रोन के जरिये हवा से भी भीड़ की निगरानी की जाएगी। भारत में ईद सोमवार को मनाई जा रही है, जबकि आदिवासी पर्व सरहुल एक अप्रैल को और राम नवमी छह अप्रैल को मनाई जाएगी। कई जिलों में शनिवार को सुरक्षा का पूर्वाभ्यास किया गया, ताकि किसी भी स्थिति से निपटने की पुलिस बल की तैयारियों का आकलन किया जा सके।पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता ने 26 मार्च को सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया था और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को विशेष शाखा द्वारा तैयार 25 सूत्री कार्य योजना का पालन करने का निर्देश दिया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग और गिरिडीह जैसे संवेदनशील जिलों के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। 

पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती

रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा, “पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। आवश्यकतानुसार सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके तथा किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।” उन्होंने कहा कि यातायात बाधित नहीं होने दिया जाएगा और जरूरत के हिसाब से मार्ग परिवर्तित किए जाएंगे। भजंत्री के अनुसार, सरहुल और राम नवमी जुलूस के दौरान चिकित्सा टीमें तैनात की जाएंगी। उन्होंने बताया, “जुलूस के दौरान स्वास्थ्य विभाग चिकित्सा दलों के साथ एम्बुलेंस की भी तैनाती करेगा। इसके अलावा, प्रमुख स्थानों पर भी स्वास्थ्य कर्मी तैनात किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static