Sarhul Festival Holiday: सरहुल महापर्व पर झारखंड में 2 दिनों का राजकीय अवकाश घोषित, CM हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर दी जानकारी

Tuesday, Apr 01, 2025-01:48 PM (IST)

Sarhul Festival Holiday: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने सरहुल महापर्व पर राज्य में दो दिनों की छुट्टी की घोषणा की है। इस संबंधी सीएम सोरेन ने अपने आधकारिक अकांउट 'एक्स' पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ''पिछले कई वर्षों से सरहुल के अवसर पर 2 दिन के राजकीय अवकाश की मांग उठ रही थी।'' 

सीएम सोरेन ने आगे लिखा, ''आदिवासी समाज के इस महा पावन पर्व के महत्व को देखते हुए, मैंने इस वर्ष से 2 दिन का राजकीय अवकाश घोषित किया है। झारखंड की संस्कृति एवं परंपराओं की गौरवशाली धरोहर को हम सहेजते आयें हैं और सदैव सहेजेंगे। जय सरना, जय झारखंड। ''

वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं। सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा ''प्रकृति महापर्व सरहुल के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। प्रकृति का यह महापर्व सभी को स्वस्थ, सुखी और समृद्ध रखे, यही कामना करता हूं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static