झारखंड के 37.68 लाख विद्यार्थियों को स्कूल बैग देगी हेमंत सरकार, किताबों को भी किया जाएगा वितरण
Thursday, Mar 20, 2025-03:08 PM (IST)

Jharkhand News: झारखंड में वर्ष 2025-26 में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कुल 37,68,118 बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए जाएंगे। ये बैग राज्य सरकार द्वारा कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को वितरित किए जाते हैं। वहीं राज्य में सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थीयों को बैग वितरण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस बार हेमंत सरकार ने हर वर्ष कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को स्कूल बैग देने का फैसला लिया है।
बता दें कि नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल 2025 से आरंभ होने जा रहा है। वही सरकार द्वारा सभी विद्यार्थियों को मुफ्त किताबें भी वितरित की जाएंगी। राज्य में कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यार्थियों को मुफ्त किताबें दी जाती है।