Jharkhand Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई झारखंड कैबिनेट की बैठक, 31 प्रस्तावों पर लगी मुहर

Wednesday, Mar 12, 2025-05:45 PM (IST)

Jharkhand Cabinet meeting: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज यानी बुधवार को कैबिनेट की बैठक में 31 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। झारखंड कैबिनेट (Jharkhand Cabinet meeting) में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं।

झारखंड कैबिनेट में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले

झारखंड कैबिनेट में लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों में उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में तीन कर्मियों की सेवा नियमित, उच्च न्यायालय के विधि पदाधिकारी के शुल्क निर्धारण को मंजूरी, अपर न्यायायुक्त के न्यायालय को विशेष न्यायालय का दर्जा, राधे श्याम मांझी तत्कालीन अभियंता के अधिरोपित दंड को परिमार्जित किया गया, स्वर्गीय नागेंद्र सिन्हा एयर एम्बुलेंस से ले जाने के व्यय को मंजूरी, ओरमांझी जैविक उद्यान में भगवान बिरसा की 9 फीट की प्रतिमा लगेगी, जिस पर 25 लाख रुपये का खर्च आयेगा, मूर्ति मूर्तिकार राम सुतार बनायेंगे, राज्यपाल के अभिभाषण पर घटनोत्तर स्वीकृति, एल ख्यांगते को JPSC का अध्यक्ष बनाए जाने के प्रस्ताव को घटनोत्तर स्वीकृति, पीडीएस दुकानों में ई पॉश मशीन के लिए कंपनी को अवधि विस्तार, चिकित्सा महाविद्यालय में तीन वर्षों के आवश्यक सेवा के नियमावली में संशोधन, झारखंड माल एवं सेवाकर संशोधन विधेयक को मंजूरी, लातेहार के सिकनी खान के पट्टे को अवधि विस्तार मिला रेगुलेटेड और पावर सेक्टर के कोयला में लगेगा सेस, आंधी तूफान तथा लू को आपदा में शामिल किया गया। झारखंड के पुलिस भर्ती नियमावली गठित, झारखंड खनिज धारित भूमि अधिनयम में संशोधन शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static