Jharkhand News: बीजेपी विधायक दल की बैठक संपन्न, नेता प्रतिपक्ष के रूप में इस नेता का हुआ चयन
Thursday, Mar 06, 2025-04:40 PM (IST)

Jharkhand News: बीजेपी विधायक दल की बैठक संपन्न हो गई है। बैठक में विधायक दल के नए नेता का चयन हो गया है। केंद्रीय पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव ने बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) को भाजपा विधायक दल का नेता घोषित किया।
माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर बाबूलाल मरांडी का किया गया अभिनंदन
इस दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर बाबूलाल मरांडी का अभिनंदन किया। इसके बाद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका अभिनंदन किया। फिर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने मरांडी को फूलों की माला और गुलदस्ता भेंट कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। वहीं, इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे मैं पूरी ताकत से निभाऊंगा और विधायकों के साथ मिलकर संगठन को मजबूत करने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि सदन के अंदर और बाहर सभी को साथ लेकर चलूंगा। हम सभी विधायक मिलकर सदन के अंदर विपक्ष की भूमिका निभाने का काम करेंगे। मुझे उम्मीद है कि पार्टी के सभी बड़े नेताओं का मार्गदर्शन हमें मिलता रहेगा।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के गरीबों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए लंबा संघर्ष किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार की विकास योजनाओं को उनके नेतृत्व में झारखंड के विधायक उन्हें धरातल पर उतारने में अपनी भूमिका निभायेंगे।