झारखंड को आज मिल जाएगा नेता प्रतिपक्ष! जानें रेस में कौन सा विधायक सबसे आगे

Thursday, Mar 06, 2025-11:08 AM (IST)

Ranchi News: झारखंड विधानसभा चुनाव को लगभग तीन महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, इसके बाद भी अब तक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं कर पाई है। इसी बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि आज शाम को बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद विधायक दल के नेता के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।

रेस में बाबूलाल मरांडी का नाम सबसे आगे

बताया जा रहा है कि आज बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। बैठक में विधायक दल के नए नेता का चयन किया जाएगा। इसके लिए पार्टी नेतृत्व ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद डॉ. के लक्ष्मण को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। ये दोनों नेता आज शाम रांची पहुंचेंगे और बैठक में शामिल होंगे। वहीं, बीजेपी के विधायक दल के नेता पद के लिए कई नाम चर्चा में हैं। प्रमुख दावेदारों में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, विधायक सीपी सिंह और धनबाद के विधायक राज सिन्हा का नाम शामिल हैं। वहीं, पार्टी के अंदर यह भी चर्चा है कि बीजेपी ओबीसी वर्ग से किसी को यह जिम्मेदारी दे सकती है। ऐसे में कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव और हटिया विधायक नवीन जायसवाल के नाम भी सामने आ रहे हैं, लेकिन रेस में बाबूलाल मरांडी का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है।

बता दें कि पहले नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी थे, लेकिन चंदनकियारी सीट पर चुनाव हारने के बाद उन्हें अपने पद से हाथ धोना पड़ा। जब से ही भाजपा नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं कर पाई है। विधायक दल के नेता की घोषणा में हो रही देरी पर सत्तारूढ़ दल लगातार बीजेपी पर लगातार हमलावर हैं। प्रदेश में बजट सत्र की शुरुआत भी हो चुकी है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं हो पाया है। सत्तारूढ़ दल के नेताओं का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष नहीं होने से संवैधानिक पदों पर नियुक्ति में देरी हो रही है और इसके लिए पूरी तरह से बीजेपी जिम्मेदार है। उनका आरोप है कि बीजेपी पिछले 3 महीनों से इस मामले को जानबूझकर लटका रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static