झारखंड बोर्ड 10वीं का पेपर लीक: जेएसी ने कोडरमा के उपायुक्त से मांगी रिपोर्ट, जानें अब कब होगी परीक्षा

Friday, Feb 21, 2025-11:54 AM (IST)

JAC Question Paper Leak: झारखंड शैक्षणिक परिषद (जेएसी) ने 10वीं कक्षा की हिंदी और विज्ञान विषय के प्रश्नपत्र कथित तौर पर लीक हो जाने और सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, दोनों विषयों की परीक्षा रद्द कर दी है। हिंदी की परीक्षा 18 फरवरी को आयोजित की गई थी, जबकि विज्ञान की परीक्षा 20 फरवरी को होनी थी। परिषद ने एक नोटिस में कहा, ‘‘सभी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों, संबंधित विद्यालयों के प्राचार्यों, परीक्षा केंद्र अधीक्षकों और अधिकारियों को सूचित किया जाता है कि सोशल मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर, 18 फरवरी को पहली पाली में हुई हिंदी (पाठ्यक्रम ए और पाठ्यक्रम बी) की परीक्षा और 20 फरवरी को पहली पाली में प्रस्तावित विज्ञान विषय की परीक्षा को रद्द किया जाता है।'' परिषद ने यह भी बताया कि इन विषयों की पुनर्परीक्षा बाद में आयोजित की जाएगी।

कोडरमा उपायुक्त से मांगा स्पष्टीकरण

राज्य स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमा शंकर सिंह ने बताया, ‘‘प्रश्नपत्र लीक की सूचना कोडरमा से आई है। जेएसी ने इस संबंध में कोडरमा के उपायुक्त से 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।'' 

बाबूलाल मरांडी ने साधा निशाना

कथित पेपर लीक की घटना को लेकर राज्य सरकार पर हमला करते हुए प्रदेश भाजपा प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और जेएसी अध्यक्ष नटवा हंसदा के इस्तीफे की मांग की है। मरांडी ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘शायद यह पहली बार है कि झारखंड में मैट्रिक की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हुआ है। विज्ञान का पर्चा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। परीक्षा शुरू होने के बाद जब प्रश्नपत्र का मिलान मूल प्रश्नपत्र से किया गया, तो वह बिल्कुल एक जैसा पाया गया।'' मरांडी ने कहा, ‘‘शिक्षा मंत्री और जेएसी अध्यक्ष को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। राज्य सरकार को इस प्रश्नपत्र लीक मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश करनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए।'

बता दें कि झारखंड में 10वीं (मैट्रिक) और 12वीं (इंटरमीडिएट) की बोर्ड परीक्षाएं 11 फरवरी से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई थीं। इस वर्ष 7.84 लाख से अधिक छात्र बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं, जिन्हें दो पालियों में आयोजित किया जा रहा है। पहली पाली (सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक) में 10वीं कक्षा की परीक्षा और दूसरी पाली (अपराह्न 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक) में 12वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित की जा रही है। दसवीं कक्षा की परीक्षा के लिए 1,297 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 4.33 लाख से अधिक छात्र शामिल हो रहे हैं, जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा में 3.50 लाख से अधिक विद्यार्थी 789 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static