JAC Board Exam: झारखंड में आज कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा स्थगित, जानें अब कब होगा Exam
Friday, Feb 14, 2025-08:43 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_08_47_009444616jacboardexampostponeddu.jpg)
JAC Board Exam: झारखंड अधिविद्य परिषद (जेएसी) ने घोषणा की कि राज्य सरकार द्वारा ‘शब-ए-बारात' त्योहार के मौके पर अवकाश अधिसूचित किए जाने के मद्देनजर कक्षा 10वीं और 12वीं की शुक्रवार को होने वाली बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गई है। जेएसी ने कहा कि अब चार मार्च को ये परीक्षा आयोजित की जाएंगी।
बता दें कि झारखंड में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कक्षा 10 (मैट्रिक) और कक्षा 12 (इंटरमीडिएट) की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुई थीं। इस परीक्षा के लिए 7.84 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है।
गौरतलब हो कि दसवीं कक्षा के लिए क्षेत्रीय भाषा-खड़िया, खोरठा, कुड़माली, नागपुरी और पंच परगनिया की परीक्षा शुक्रवार के लिए निर्धारित की गई थीं जबकि 12वीं कक्षा के लिए अनिवार्य सामान्य भाषा की परीक्षा होनी थी। जेएसी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ये परीक्षाएं अब चार मार्च को आयोजित की जाएंगी।'