अब झारखंड में छात्राओं के लिए कॉलेज जाना होगा आसान, हेमंत सरकार देने जा रही है ये सुविधा

Monday, Feb 03, 2025-12:16 PM (IST)

Jharkhand News: हेमंत सरकार अब कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले स्टूडेंस के लिए एक महत्वकांक्षी योजना लेकर आ रही है। इस योजना के तहत कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ाई करने वाली छात्राओं को हर महीने 1000 रुपए यात्रा भत्ता के तौर पर दिया जाएगा।

इस शर्त को पूरा करने पर ही मिलेगा लाभ 

जानकारी के मुताबिक,झारखंड सरकार वित्तिय वर्ष 2025-26 के शैक्षणिक सत्र से इस योजना को लागू करने की तैयारी में है। बता दें कि इस योजना का लाभ उन छात्राओं को मिलेगा, जिनकी कक्षाओं में उपस्थिति 75 फीसदी या उससे अधिक होगी।  इस योजना के अंतर्गत 70-80 हजार छात्राओं को शामिल किया जाएगा।  

उच्च शिक्षा के प्रति छात्राओं को प्रोत्साहित करने का उद्देश्य

दरअसल कई बार आर्थिक हालात ठीक न होने के कारण उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाती। छात्राओं को उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस योजना को शुरू किया जा रहा है ताकि आर्थिक अनियमतिता के चलते पढ़ाई में अवरोध न पैदा हो।

10 फरवरी को छह पोर्टल की लॉन्चिंग

राज्य सरकार विश्वविद्यालयों में रिसर्च और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए नीति लागू करने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा, 10 फरवरी को छह पोर्टल की लॉन्चिंग की जाएगी। इसमें शिक्षकों एवं कर्मियों के वेतन निर्धारण को लेकर तैयार पोर्टल, लर्निंग मैनजमेंट सिस्टम पोर्टल, मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना पोर्टल, अप्रेंटिसशिप पोर्टल, निजी विश्वविद्यालय पोर्टल तथा वित्त रहित अनुदान पोर्टल सम्मिलित हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static