बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा- 1300 करोड़ आपदा प्रबंधन फंड का हिसाब देने में नाकाम साबित हो रही
Tuesday, Jan 21, 2025-03:55 PM (IST)
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर से जमकर हमला बोला है। मरांडी ने राज्य में आपदा प्रबंधन के फंड को लेकर राज्य सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा कि हेमंत सरकार पिछले पांच वर्षों में आपदा प्रबंधन विभाग के ₹1300 करोड़ फंड का हिसाब देने में नाकाम साबित हो रही है। सवाल यह है कि यह राशि आखिर कहां गई? क्या विभागों ने इसे अन्य कार्यों में खर्च कर दिया, या फिर किसी बड़े घोटाले को अंजाम दिया गया?
बाबूलाल मरांडी ने कहा एक तरफ वित्त मंत्री राज्य राजस्व बढ़ाने के लिए महुआ शराब बनाने के प्लांट लगाने का बेतुका प्रस्ताव रखते हैं, तो दूसरी तरफ सरकार खजाने से खर्च किए गए हजारों करोड़ रुपए का हिसाब देने में असमर्थ नजर आ रही है। यदि इसी तरह अनियमितता और वित्तीय लापरवाही का दौर जारी रहा, तो झारखंड को गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है। सरकार को हर खर्च का ब्यौरा जनता के सामने रखना होगा, क्योंकि यह जनता की गाढ़ी कमाई का सवाल है। जनता को पाई-पाई का हिसाब चाहिए!