काले कारनामे उजागर होने के डर से सूचना आयोग का गठन नहीं करना चाहती हेमंत सरकार: BJP प्रवक्ता

Thursday, Jan 09, 2025-09:55 AM (IST)

रांची: झारखंड में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार अपने काले कारनामों के उजागर के भय के कारण सूचना आयोग का गठन नहीं करना चाहती है।

महतो ने कहा कि इस मामले में न्यायालय में हमेशा की तरह भ्रामक सूचनाएं देकर भ्रमित करने का काम राज्य सरकार कर रही है। इससे राज्य सरकार की किरकिरी तो हो ही रही है साथ ही बदनामी भी। महतो ने कहा कि भ्रष्टाचार की जननी रही कांग्रेस और राजद के समर्थन में चल रही हेमंत सोरेन की सरकार से विगत पांच वर्षों में जो भ्रष्टाचार और लूट के कीर्तिमान स्थापित हुए हैं। उसका उछ्वेदन न हो सके। इसका प्रयास शुरू से ही सरकार द्वारा जारी है। भाजपा प्रवक्ता महतो ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब जेवीएम का विलय विधिवत रूप से भाजपा में होने के उपरांत पार्टी ने दल के नेता के रूप में बाबूलाल मरांडी को नियुक्त किया। परन्तु, उससे विधानसभा स्पीकर के ट्रिब्यूनल कोर्ट ने राजनीतिक साजिश तहत मामले को लटकाए रखा। परिणामत: मामला दीर्घकाल तक लंबित रहा जबकि बाबूलाल मरांडी राज्यसभा सांसदों के चुनावों में पार्टी की ओर वोट देते रहे।

महतो ने कहा कि उसके बाद वर्ष 2023 को भाजपा विधायक दल नेता के रूप में अमर कुमार बाउरी को नियुक्त किया जो सदन में विपक्ष के नेता बने। बाउरी के नेता प्रतिपक्ष के रहते सरकार ने सूचना आयोग के गठन को लेकर विज्ञापन भी निकाला। परंतु सरकार की उदासीनता के कारण आयोग का गठन नहीं हो पाया। सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ डूबी रही। मुख्यमंत्री से लेकर कैबिनेट मंत्री भी भ्रष्टाचार के आरोप में सलाखों के पीछे चले गए। अभी भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमानत पर ही चल रहे हैं। महतो ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य में कई संवैधानिक संस्थाओं का गठन कई वर्षों से नहीं हो सका है जिसका जुड़ाव सीधे जनता से है। सरकार गठन में उदासीन रवैया अपना रही है। जैसे राज्य महिला आयोग, लोकायुक्त, मानव अधिकार आयोग, राज्य खाद्य आयोग आदि एवं झारखंड लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष का पद गत कई महीनों से रिक्त पड़ा है। राज्य कर्मचारी चयन आयोग का अध्यक्ष प्रभार में चल रहा है जहां से सरकार लगातार युवाओं के सपने को चकनाचूर करने का काम कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static